Sachi Ghatna: वो अपनी नजरों के सामने देखना चाहती थी सहेली का बलात्कार!
जी हां! रोते बिलखते इन लोगों की पहचान छुपाने के लिए हम आपको इनका चेहरा नहीं दिखा रहे हैं....लेकिन इनके घर की लाडली के साथ सोनम ने जो किया है उसकी कहानी बेहद ही खौफनाक है. घरवालों के मुताबिक इनकी लाडली एक कॉलेज में पढने वाली सोनम की बहुत अच्छी सहेली थी...दोनों सहेलियां एक दूसरे की राजदार थीं...दोनों एक दूसरे से घंटों बातें करती थीं और एक रोज जब सोनम ने अपनी सहेली को मिलने के लिए एक सुनसान इलाके में बुलाया तो वो इंकार नहीं कर सकी.
सोनम की सहेली इस बात से अंजान थी और जैसे ही तीनों रेलवे पटरी पर बातें करते हुए जंगल के करीब पहुंचे सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड सौरभ को इशारा किया. वो चाहती थी कि सौरभ पहले उसकी सहेली से बलात्कार करे. सोनम का इशारा पाते ही सौरभ ने उसकी सहेली से जोर-जबरदस्ती शुरु कर दी. खुद को सौरभ के चंगुल से बचाने के लिए सोनम की सहेली रेलवे की पटरियों की तरफ भागी और फिर वहां से गुजर रहे एक ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
सहेली की मौत के बाद सोनम और उसका बॉयफ्रेंड सौरभ दोनों बहुत घबरा गए थे और फिर अपने गुनाह को छुपाने के लिए दोनों ने गढ दी एक झूठी कहानी. सोनम की सहेली की मौत की ये खबर जब उसके घरवालों तक पहुंची तो कोहराम मच गया. कुछ घंटे पहले घर की जो लाडली जिंदा थी...कुछ घंटे बाद ही आंखों के सामने उसकी लाश रखी थी. मामले की खबर पाकर पुलिस भी तहकीकात के लिए पहुंच घई.
सौरभ ने पुलिसवालों को बताया जब वो लोग जब वो लोग रेलवे लाइन से होकर जंगल की तरफ जा रहे थे तभी एक मनचला सोनम की सहेली से छेडछाड करने लगा. वो मनचले से बचने के लिए भागी तो वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गई और फिर उसकी मौत हो गई. सौरभ ने पुलिस को सोनम की सहेली की मौत की जो कहानी सुनाई थी. उसे सोनम भी सही ठहरा रही थी. लेकिन पुलिस को दोनों की बातों पर यकीन नहीं हुआ और जब पुलिस ने एक-एक कडियों को जोडना शुरु किया तो सारा सच भी सामने आ गया.
शुरुआती छानबीन के बाद ही ये साफ हो गया कि सोनम की सहेली उसके साथ उसके बॉयफ्रेंड सौरभ से मिलने एक सुनसान इलाके में गई थी. पुलिस के सामने जब इस बात का खुलासा हुआ तो उसने सोनम के बॉयफ्रेंड सौरभ को पूछताछ के लिए बुलाया और फिर अपने झूठ से सौरभ ने पुलिस को बरगलाना शुरु कर दिया.
वही अपनी लाडली बेटी की मौत के बाद सोनम की सहेली के घरवाले सोनम और उसके बॉयफ्रेंड सौरभ के खिलाफ कडी से कडी सजा की मांग कर रहे हैं....घरवालों का आरोप है कि उनकी लाडली की मौत ट्रेन के चपेट में आने से नहीं हुई है...बल्कि बलात्कार के बाद सौरभ ने उसकी हत्या की है. अपनी ही सहेली के खिलाफ खौफनाक साजिश रचने वाली सोनम और उसका बॉयफ्रेंड सौरभ दोनों अब सलाखों के पीछे हैं.
पुलिस के मुताबिक रेलवे लाइन के पास सोनम के कहने पर जब उसके बॉयफ्रेंड सौरभ ने उसकी सहेली से बलात्कार की कोशिश की...तो वहां से भागने की हडबडाहट में वो सामने से आ रही ट्रेन की चेपट में आ गई और फिर उसकी मौत हो गई. पुलिस का दावा है कि इस बात के उसके पास पुख्ता सबूत भी हैं.
तारीख थी अठारह मई. सोनम ने अपनी सहेली को फोन किया और फिर उससे कहा सुन...मेरा बॉयफ्रेंड आज मुझसे मिलने आएगा. हमने उसे जंगल के पास वाले रेलवे लाइन पर आने को कहा है. वहां कोई आता-जाता नहीं है. हम वहीं मिलेंगे और फिर खूब बातें करेंगे. तू भी मेरे साथ चल ना. बहुत मजा आएगा.
सोनम ने अपनी सहेली से ये बातें कुछ इस अंदाज में की कि वो इंकार नहीं कर सकी और फिर 18 मई की दोपहर वो अपने घरवालों को बिना कुछ बताए सोनम से मिलने उसके बताए ठिकाने पर पहुंच गई. सोनम की सहेली उसपर खुद से भी ज्यादा यकीन करती थी. सोनम उसे अपने बॉयफ्रेंड से मिलाना चाहती थी और इसलिए वो बिना कुछ सोचे समझे उसके बताए ठिकाने पर पहुंच गई. थोडी ही देर बाद दोनों सहेलियां लोगों की नजरों से बचते हुए उस सुनसान इलाके में भी पहुंच गई जहां सोनम का बॉयफ्रेंड मिलने आने वाला था और फिर जो हुआ उसकी कहानी बेहद ही खौफनाक है.
इस लडकी को जब से एक लडके से प्यार हुआ था. वो दिन रात एक ही ख्याल में डूबी रहती थी. वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती थी और फिर अपनी नजरों के सामने देखना चाहती थी अपनी सहेली का बलात्कार....फिर...फिर क्या हुआ...जानना चाहते हैं आप...तो आगे की स्लाइड्स में देखिए ये सच्ची घटना!
18 मई की दोपहर एक सुनसान इलाके में रेलवे लाइन के करीब सोनम से मिलने सौरभ नाम का यही लडका पहुंचा था. सौरभ ही सोनम का बॉयफ्रेंड था और इसी सौरभ के साथ सोनम बनाना चाहती थी शारीरिक संबंध.....पुलिस के मुताबिक सोनम अपनी सहेली और सौरभ के साथ बातें करते हुए रेलवे लाइन से होते हुए जंगल की तरफ जा रही थी.
सोनम एक सुनसान इलाके में अपने बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती थी...और उसके बाद अपनी नजरों के सामने ही ये देखना चाहती थी अपनी सहेली का बलात्कार....जैसे-जैसे दिन गुजर रहे थे...सोनम की ये खौफनाक चाहत भी बढती जा रही थी...और फिर जो हुआ उसके अंजाम ने छीन ली एक परिवार की सारी खुशियां.
जंगल की तरफ जाते हुए सोनम के दिल में क्या चल रहा है उसका बॉयफ्रेंड सौरभ ये अच्छी तरह से जानता था...वो जानता था कि जंगल में सोनम उसके साथ जिस्मानी संबंध बनाना चाहती है...और फिर वहीं अपनी नजरों के सामने वो अपनी सहेली का बलात्कार भी कराना चाहती है.
यूपी के बिजनौर में रहने वाली इस लडकी के खौफनाक शौक की कहानी सुनेंगे तो कांप जाएंगे....बीस साल की इस लडकी का नाम है सोनम..कुछ साल पहले जब ये एक शादी में गई थी तभी इसे एक लडके से प्यार हो गया था...और जब से प्यार की वो कहानी आगे बढी थी इसके जेहन में भी बडे अजीब-अजीब तरह के ख्याल आ रहे थे.
वो बॉयफ्रेंड के साथ बनाना चाहती थी शारीरिक संबंध और फिर अपनी नजरों के सामने वो देखना चाहती थी सहेली का बलात्कार. इस लड़की के खौफनाक शौक की कहानी सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा.