Bigg Boss Winner: सातंवें आसमान पर हैं Rubina Dilaik, प्राइज मनी के तौर पर मिली मोटी रकम, चेहरे पर नजर आई जीत की खुशी
रुबीना ने ट्रॉफी के साथ ही 36 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती है.
शो के दौरान कंटेस्टेंट ने उन पर काफी उंगलियां उठाईं. किसी ने उन्हें स्ट्रिक्ट टीचर कहा तो किसी ने डोमिनेटिंग. खासतौर से इस मुद्दे को लेकर हर बार उनकी बहस राहुल वैद्य से हुई. घर में उनका सबसे ज्यादा झगड़ा राहुल वैद्य से ही हुआ. और फाइनल में दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला देखा गया. आखिरकार इस एक्ट्रेस ने बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.
इस सीज़न में रूबीना दिलैक पहले ही दिन से बेहतरीन खेल खेलती नज़र आई थीं. उन्होंने घर में हर मुद्दे पर खुलकर अपनी आवाज़ बुलंद की थी और खेल के दौरान उनकी पर्सनेलिटी को देखकर ही उन्हें शुरु से ही काफी दमदार कंटेस्टेंट माना जा रहा था. वो किसी भी मुद्दे पर हिचकिचाए बिना अपनी बेबाक राय रखती थीं. यहां तक कि शुरुआती दौर में उन्होंने सलमान खान तक से पंगा ले लिया था.
बिग बॉस के पांच फाइनलिस्ट राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, अली गोनी और राखी सावंत को हराकर रुबीना ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है. वही बिग बॉस 14 का विनर बनने के बाद रुबीना खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.
बिग बॉस के घर में रुबिना का सफर बहुत ही चैलेंजिंग रहा. घर में एंट्री लेते ही बाकी प्रतिभागियों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था लेकिन वो टिकी रहीं. सलमान खान के साथ भी एक बार उनकी बहस हुई लेकिन इस एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और अंत तक डटी रहीं
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने फाइनली बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली . रुबीना बिग बॉस के सबसे स्ट्रॉंग दावेदारों में से एक थीं. हालांकि पहले से ही रुबीना के बिग बॉस 14 के विनर बनने के कयास लगाए जा रहे थे. कल बिग बॉस का फिनाले हुआ और राहुल वैद्य को हराकर रुबीना ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीत ली.
शो जीतने के बाद रुबिना ने कहा कि वो यहां तक पहुंचना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं यहां तक पहुंचना चाहती थी. ये मेरा सपना था और अब भी मुझे यकीन नहीं हो रहा. लेकिन कहते हैं ना कि सब किस्मत का खेल है. हो सकता है कि मेरी किस्मत में ये लिखा हो. मेरा ये सफर बहुत शानदा रहा है. मैं खुद को यहां खोज पाई.''