IN PICS: 93वें जन्मदिन पर समर्थकों ने करुणानिधि को पहनाई नोटों की माला!
आपने कई जन्मदिन मनाए और देखें होंगे लेकिन आपने कभी जन्मदिन पर लंबी नोटों की माला पहने किसी को शायद ही देखा होगा. DMK प्रमुख करुणानिधि के 93वें जन्मदिन को जश्न की तरह मनाया जा रहा है. करुणानिधि का जन्मदिन 3 जून को था लेकिन DMK उनके जन्मदिन के जश्न को 18 दिनों तक मनाने जा रही है. इन 18 दिनों के दौरान पूरे राज्य में चिकित्सा जांच से लेकर पौधरोपण तक की योजना हैं . आगे की स्लाइड्स में देखें करुणानिधि के जन्मदिन की ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर आप को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा!
करुणानिधि के जन्मदिन के रंग में पूरे राज्य को रंगने की तैयारियां चल रही है.
करुणानिधि हर वर्ष अपना जन्मदिन ऐसे ही शाही अंदाज़ में मनाते हैं.
करुणानिधि के जन्मदिन के खास मौके पर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है.
अपने 93वें जन्मदिन पर करुणानिधि ने इतनी लंबी नोटों की माला पहनी जिसे देख सब हैरत में हैं.