पत्नी के संग GQ स्टाइल अवॉर्ड लेने पहुंचे रोहित शर्मा, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 04 Apr 2018 09:55 AM (IST)
1
बता दें कि अगले महीने रोहित आईपीएल सीजन 11 में मुंबई इंडियंस को लीड करते नजर आएंगे.
2
मोस्ट स्टाइलिश का अवॉर्ड पाने के बाद क्रिकेटर रोहित शर्मा ने GQ अवॉर्ड का सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया अदा किया.
3
GQ अवॉर्ड समारोह में रोहित शर्मा की पत्नी रितीका भी मौजूद थीं.
4
इंडियन क्रिकेटर और बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा के करियर में एक और कामयाबी का चांद लग गया है.
5
बता दें कि रोहित को यह अवॉर्ड 'मोस्ट स्टाइलिश' के लिए दिया गया है.
6
दरअसल क्रिकेटर रोहित शर्मा को GQ स्टाइल अवॉर्ड से नवाजा गया है.