धमाकेदार पारी के साथ रोहित शर्मा ने तोड़ा टी-20 में युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड
रोहित से पहले यह रिकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम था जिन्होंने ने टी-20 में अबतक 74 छक्के लगाए हैं.
दुनिया में टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का जड़ने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल के नाम है. गेल और गप्टिल ने टी-20 क्रिकेट में अबतक कुल 109-109 छक्के लगा चुके हैं.
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए टी-20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रोहित भारत की तरफ टी-20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. टी-20 क्रिकेट में रोहित के नाम 75 छक्के हो गए हैं.
रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान 61 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और इतने ही चौके जड़े.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 156 रन ही बना पाई.
भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. फॉर्म में वापसी करते हुए रोहित ने शानदार 89 रनों की पारी खेली.
निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 17 रनों से हारकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.