लॉन्ग गाउन पहन अचानक सबके सामने पुशअप्स करने लगी ये हसीना
बताते चलें, फिट लुक मैग्जीन के तहत अनिता अपने फैंस को मैसेज दे रही हैं कि सुस्ती छोड़ने के लिए पुशअप्स बेहतर तरीका है. फोटोः इंस्टाग्राम
वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा रोहित रेड्डी की बीवी हूं तो ये तो करना बनता है. फोटोः इंस्टाग्राम
अनिता ने इस कारनामे का एक छोटा सी वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
वहां मौजूद लोग अनिता को ऐसे देखकर अचानक चौंक गए. बाद में लोगों को समझ आया कि ये फिट लुक मैग्जीन के कैंपेन के तहत अनिता ने किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
आज अनिता टीवी के साथ-साथ वेब सीरिज और फिल्में भी कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस दौरान अनिता ने लॉन्ग गाउन पहना हुआ था. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, हाल ही में अनिता एक होटल के फ्लोर पर अचानक पुशअप्स करने लगीं. फोटोः इंस्टाग्राम
हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदनी रेड्डी की. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्सर सितारे कुछ ना कुछ ऐसे कारनामे करते हैं जिसके कारण वे चर्चा में आ जाते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम