बॉलीवुड वाले हमें छोटे कपड़ों में परोसना चाहते हैं: नगरिस फाखरी
रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं. लेकिन अब उन्होंने जो बयान दिया है वो उनकी इमेज के बिल्कुल उलट है. नरगिस ने कहा है कि बॉलीवुड़ एक बॉडी ऑबसेस्ट इंडस्ट्री है. इंडस्ट्री वाले एक्ट्रेसेज़ को कम कपड़ो में परोसना चाहते हैं.
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थीं कि अभिनेत्री नरगिस फाखरी यूएस में शिफ्ट हो गई हैं और मुंबई वापसी का उऩका कोई इरादा नहीं हैं. लेकिन कुछ वक्त बाद ही नरगिस ने ट्विटर पर बताया है कि वो जल्द ही भारत अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैंजो' के प्रमोशन के लिए वापस आ रही हैं.
नरगिस ने एक इंटरव्यू में कहा कि बदकिस्मती से हमारी इंडस्ट्री बॉडी ऑबसेस्ड है. लोग हमें नाचते हुए देखना चाहता है. रॉकस्टार से डेब्यू करने वाली नरगिस फाखरी की बॉलीवुड़ में पहचान बतौर बोल्ड एक्ट्रेस बनी गई है.
इससे पहले ये अभिनेत्री ग्रीस में छुट्टियां मना रही थीं जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. देखें नरगिस की चुनिंदा तस्वीरें जो उन्होनें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
नरगिस ने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है कि लोग उन्हें पसंद करते हैं. वे आगे कहती हैं कि इंडस्ट्री वालों को लगता है कि लोग हमें छोटे कपड़ों में देखना चाहते हैं लेकिन वे बहुत शर्मीली हैं. उन्हें ये सब पसंद नहीं है. वे आगे कहती हैं कि इसके बावजूद उन्हें ऐसी इमेज में बाध दिया गया है.
नरगिस के मुताबिक बोल्डनेस की वहज से उन्हें खुब आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. उनका कहना है कि यह सब इतना आसान नहीं होता खासकर जब आप इंडस्ट्री में बाहर से होते हैं. नरगिस ने कहा कि वे हमेशा इस बात का ध्यान रखती है की चीजें और बेहतर होगीं.