'रॉकस्टार' एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को शापिंग कॉम्प्लेक्स में जाते वक्त किया गया स्पॉट
इससे पहले उन्होंने एक्टर राजकुमार राव के साथ फोटोशूट कराते देखा गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिर अदिति को पहली तमिल फिल्म 'श्रींगारम' मिली जिसमें उन्होंने 19वीं सदी की डांसर देवदासी का रोल निभाया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अदिति हैदराबाद के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भरतनाटियम डांसर से की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वो बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इनमें 'ये साली जिंदगी', 'रॉकस्टार', 'भूमि' जैसी फिल्में शामिल हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को बांद्रा में देखा गया जहां वो एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पहुंची थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीर में अदिति कॉम्प्लेक्स के अंदर जाती दिख रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि अदिति ने हाल ही में ट्विटर यूजर्स से स्क्राइबल फाउंडेशन को कुछ आर्थिक सहयोग देने का आग्रह किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस मौके पर वो ब्लैक जींस और टी-शर्ट में दिखीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)