ऋितिजा मालवंकर ने इस खास ड्रेस में सोशल मीडिया पर लगाई आग
ऋितिजा ने एक इंटरव्यू में कहा, मॉडलिंग इतनी आसान नहीं है जितनी दिखती है. इसमें डेडिकेशन, निश्चय, स्थिरता और धैर्य की जरूरत होती है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
ऋितिजा ने एक इंटरव्यू में कहा, मॉडलिंग इतनी आसान नहीं है जितनी दिखती है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
ऋितिजा अपनी जॉब से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन यह मॉडलिंग है ना कि केकवॉक. तस्वीर: इंस्टाग्राम
ऋितिजा कई इंटरनेशनल डिजाइनरों के लिए रैंपवॉक भी कर चुकी हैं. बता दें कि उन्हें पियानो बजाना बहुत पसंद है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
मॉडल का जन्म मुंबई में हुआ. तस्वीर: इंस्टाग्राम
ऋितिजा ने बोधिनी हाई स्कूल से पढ़ाई हुई है और फिर उन्होंने भावांस कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई की है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
ऋितिजा बताती हैं कि उनके पिता पूरी तरह से सपोर्टिव और खुले विचार के हैं. उन्होंने आगे बताया कि पिता उनके ज्यादा करीब हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
वहीं, ऋितिजा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो काम करती हैं तो सिर्फ वर्क पर ही फोक्स करती हैं. जब वह काम नहीं करती हैं तब उनकी पहली प्राथमिकता फैमली है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
मॉडल ऋितिजा मालवंकर की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसकी वजह से उनके फॉलोअर्स हर दिन बढ़ोतरी हो रही हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम