इस एक वजह से लोग अपनी जिंदगी को डालते हैं खतरे में, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे
जी हां, वैज्ञानिकों ने एक ऐसे जीन की खोज की है जिसे 'रिस्क टेकिंग जीन' का नाम दिया है. इस जीन के 124 प्रकार हैं जो कि लोगों को लाइफ में अलग-अलग तरह के रिस्क लेने के लिए उत्साहित करता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
नेचर जेनेटिक जनरल में पब्लिश हुई इस रिसर्च में पाया गया कि इस जीन की वजह से लोगों की टॉलरेंस क्षमता और रिस्की बिहेवियर दोनों ही निर्भर करती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लोगों के इस रिस्की बिहेवियर का जिम्मेदार भी ये रिस्क जीन ही है. रिसर्च में पाया गया कि इस जीन की वजह से लोग तेज गाड़ी चलाते हैं, खूब ड्रिंक करते हैं, धूम्रपान-तंबाकू का सेवन करते हैं, यहां तक की रिस्की सेक्सुअल बिहेवियर रखते हैं. ये लोग अपनी लाइफ को किसी ना किसी रूप में खतरे में डालते हैं. फोटोः गेटी इमेज
रिसर्च में ये भी पाया गया कि लाइफ में खतरा मोल लेने की प्रवृत्ति कई तरह के साइकैट्रिक्स डिस्ऑर्डर पर भी निर्भर करती है. फोटोः गेटी इमेज
अक्सर लोग लाइफ में बहुत रिस्क लेते हैं. कुछ लोगों को ड्रिंक करके कार चलाने में मजा है तो कुछ लोग अनसेफ सेक्स करना पसंद करते हैं. अक्सर लोग किसी ना किसी मोड़ पर लाइफ के साथ रिस्क लेते नजर आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लोग लाइफ में इतना रिस्क क्यों लेते हैं? हाल ही में इसी पर रिसर्च आई है. जानिए, क्या कहती है ये रिसर्च. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कैलिफोर्निया के सैंट डियागो स्कूल ऑफ मेडिसिन के को-ऑर्थर अब्राहम पालमर का कहना है कि लोग लाइफ में अधिकत्तर रिस्क मॉर्डन वर्ल्ड में सफलता पाने के लिए लेते हैं. वे कहते हैं कि लाइफ में बहुत ज्यादा रिस्क लेने की प्रवृत्ति बाद में लत बन जाती है जो कि और भी घातक है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के मुताबिक, जो लोग लाइफ में बहुत ज्यादा रिस्क लेते हैं या यूं कहें कि जो लोग हर मोड़ पर रिस्क लेते हैं इसमें उनका दोष नहीं है बल्कि उनके जीन का है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.