IN PICS: ऋषि कपूर के कमेंट का शिकार बना जाना-माना ब्रांड 'ZARA'
ABP News Bureau | 28 Jun 2016 11:38 PM (IST)
1
'ZARA' के इन कपड़ों में लो- हाई टॉप और रिब्स जींस शामिल थी.
2
'ZARA' ने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर कुछ अजीब से कपड़ो की तस्वीरें शेयर की थीं.
3
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अपने तेज तर्रार कमेंट्स के लिए जानें जाते हैं. इस बार ऋषि कपूर के कमेंट का शिकार 'ZARA' नामक प्रतिष्ठित ब्रांड हुआ है. आगे की स्लाइड्स में जानिए क्या है पूरा मामला!!
4
'ZARA'के इन कपड़ों पर ऋषि कपूर ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए लिखा 'इन दो कपड़ों के साथ एक भीख मांगने वाला कटोरा फ्री'
5
ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर 1.5 लाख से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं. ट्वीट करने वालों में करण जौहर भी शामिल हैं.