Paper मैग्ज़ीन के लिए 'ब्रेक द रूल्स' थीम पर रिहाना ने कराया फ़ोटोशूट
ABP News Bureau | 06 Mar 2017 08:37 AM (IST)
1
अमेरिका की दिग्गज पॉप सिंगर रिहाना ने पेपर मैग्ज़ीन के लिए एक बेहद हॉट फ़ोटोशूट कराया है.
2
शूट में रिहाना ने कई रंग बिरंगे कपड़े पहने हैं.
3
शूट का थीम ब्रेक द रूल्स यानि नियम तोड़ दो है.
4
शायद इसीलिए ये शूट किसी स्टूडियो नहीं बल्कि एक मॉल में कराया गया है.
5
उनकी इंस्टा टाइमलाइन भी उनकी बेहद बोल्ड तस्वीरों से भरी हुई है.
6
वैसे रिहाना अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं.
7
इस शूट में उन्होंने कलरफुल ड्रेस के अलावा डेनिम के कपड़ों का भी इस्तेमाल किया है.
8
शूट में वे आग लगाती दिख रही हैं.
9
उनकी इस आखिरी तस्वीर का तो कोई भी दीवाना हो जाए.