जानें, बाइक और कार एक्सीडेंट में किसमें होती हैं ज़्यादा मौतें
कनाडा में हुए एक स्टडी में पाया गया कि कार दुर्घटनाओं की तुलना में मोटरसाइकिल हादसों से पांच गुना ज्यादा मौतें होती हैं, तीन गुना ज्यादा लोग घायल होते हैं और उनके ट्रीटमेंट पर छह गुना ज्यादा खर्च होता है.
बताते चलें कि हाल ही में आए एक नियम के अनुसार अब बाइक ख़रीदने वालों को शोरूम से ही हेलमेट खरीदना पड़ेगा. ये भी बता दें कि बाइक एक्सीडेंट्स में ज़्यादातर मौतें सिर पर गंभीर चोट लग जाने की वजह से होती हैं.
रिसर्चर्स ने कहा कि कार दुर्घटनाओं की तुलना में मोटरसाइकिल हादसों में तीन गुना ज्यादा लोग घायल हुए और उनकी ट्रीटमेंट में छह गुना ज्यादा खर्चा हुआ. वहीं मौतें पांच गुना ज्यादा हुईं.
‘कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल’ में छपी एक स्टडी के अनुसार, मोटरसाइकिल हादसों के घायल उम्र में तुलनात्मक रूप से कम हैं और उनकी औसत आयु 36 साल के करीब होती है. कार हादसों में घायलों की उम्र ज्यादा होने की संभावना है.
‘इंस्टीट्यूट फॉर क्लीनिकल इवेल्यूएटिव साइंसेज’ के रिसर्चर्स ने उन युवकों से जुड़े डेटा पर गौर किया जो 2007 से 2013 के बीच कार दुर्घटना या मोटरसाइकिल दुर्घटना से घायल होकर अस्पताल पहुंचने वालों के बारे में था.