प्लास्टिक सर्जरी के बाद सुनील शेट्टी की इस हिरोइन को नहीं पहचान पा रहे हैं लोग!
करियर के तौर पर पूनम झावर ने बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म 'मोहरा' के साथ डेब्यू किया था. बाद उन्हें ज्यादातर साउथ की फिल्मों में देखा गया था. आखिरी बार बॉलीवुड में उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म 'ओ माय गॉड' में देखा गया था.
अभिनेत्री पूनम झावर जिन्होंने फिल्म 'मोहरा' में अक्षय कुमार और रवीना टंडन और सुनील शेट्टी के साथ अपनी एक्टिंग का डेब्यू किया था.
फिल्म 'मोहरा' में सुनील शेट्टी के साथ बॉलीवुड में शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्लास्टिक सर्जरी की वजह से खबरों में हैं.
कथित तौर पर, अभिनेत्री ने हाल ही में अपने लिए अलग सुंदरता हासिल करने के प्रयास में अपने चेहरे की सर्जरी कराई है. लेकिन सर्जरी के बाद वो कुछ अलग ही दिखाई दे रही हैं.
डीएनए की रिपोर्ट में आगे कहा गया है, हर कोई इस बात से हैरान है कि वह अब कैसी दिखने लगी हैं. हाल ही में सर्जरी के बाद उन्हें एक पब्लिक प्लेस पर देखा गया था. मगर लोग उनके चेहरे में आए बदलाव के चलते उन्हें नहीं पहचान सके.
एक एंटरटेंमेन्ट पोर्टल के मुताबिक, अपनी सुंदरता में निखार लाने के लिए की कोशिश में एक्ट्रेस ने चेहरे और त्वचा की सर्जरी कराई थी. मगर ऐसा लगता है कि ये प्रयास थोड़ा पेचीदा हो गया है क्योंकि सर्जरी के बाद उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है.