प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में पहुंचीं रेखा और सुष्मिता सेन
ABP News Bureau | 28 Apr 2017 09:26 AM (IST)
1
देस से परदेस तक चारों ओर अपना झंडा बुलंद कर चुकी प्रियंका इन दिनों भारत में हैं.
2
सदाबहार रेखा तो हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं लेकिन असल कहर तो सुष्मिता ने ढहाया.
3
इस तस्वीर में भी आप देख सकते हैं कि दिग्गज अदाकाराएं कैसी मस्ती के मू़ड में थीं.
4
उन्होंने ब्लैक कलर की बेहद हॉट ड्रेस पहन रखी थी और महफिल की शान बनी हुई थीं.
5
प्रियंका की पहली हॉलीवुड मूवी वेबॉच 10 मई को रिलीज़ होने वाली है.
6
वे जब से भारत आई हैं तब से अपनी सक्सेस से लेकर तमाम तरीके की पार्टियों दे रही हैं.
7
वहीं रेखा ने साड़ी और प्रियंका ने पिंक कलर की एक उमदा ड्रेस पहन रखी थी.
8
हाल ही में उनकी एक पार्टी में दिग्गज अदाकारा रेखा और भारत को पहला मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली सुष्मिता सेन भी पहुंचीं.