युवाओं में बढ़ रहा है हुक्का पीने का ट्रेंड, सावधान हो सकते हैं ये खतरे
ऐेसे में शोधकर्ता ये भी चैलेंज करते हैं कि फ्रूट फ्लेवर्ड हुक्का धूम्रपान का एक हेल्दी विकल्प नहीं है. युवाओं को इसके सेवन से बचना चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शोधकर्ताओं को कहना है कि सिगरेट जहां लोग अधिकत्तम 5 से 7 मिनट में खत्म कर देते हैं वहीं हुक्का एक-एक घंटे तक पीते हैं जिससे इसका प्रभाव 10 बार पी गई सिगरेट के बराबर होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ब्रिटीश मेडिकल जर्नल में पब्लिश इस रिसर्च में पाया गया कि हुक्का युवाओं और टींस को इसीलिए भी ज्यादा आकर्षित करता है क्योंकि इसमें तंबाकू की मात्रा बहुत कम होती है और ये फ्रूट्स, कैंडी और अल्कोहल के फ्लेवर में मौजूद होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि हुक्का पीने से सिगरेट की तरह ही शॉट टर्म कार्डियो इफेक्ट होते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
लेकिन क्या आप जानते हैं हुक्के में कोई भी फ्लेवर लिया जाए वो सेहत को उतना ही नुकसान पहुंचाता है जितना कि सिगरेट. ये हम नहीं कह रहे बल्कि हालिया रिसर्च में ये बात सामने आई है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के मुताबिक, हुक्का सिगरेट की तरह की आपके हार्ट और सरकुलेट्री सिस्टम के लिए हानिकारक है. रिसर्च में ये भी पाया गया कि ये हुक्का सिगरेट से भी ज्यादा नुकसानदायक है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आजकल टीनेजर्स और युवाओं में हुक्का पीने का ट्रेंड बहुत फल-फूल रहा है. युवा आजकल सिगरेट के बजाय नॉन-एल्कोहलिक फ्लेवर में हुक्के का सेवन करते हैं. युवाओं का इस मामले में मानना है कि ये तंबाकू से सामने बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं है क्योंकि इसमें नशा नहीं मिला हुआ. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.