रियलिटी शो में इस हसीना ने कहा ‘नौ साल से नहीं बनाएं हैं संबंध’
रोचेस्टर ने ये भी बताया कि हालांकि उन्होंने यहां जगलों में रहकर काफी वजन कम किया है लेकिन अब भी चे अनफिट हैं और फैटी हैं. अभी उन्हें अपने वजन पर खूब काम करना है.
आपको बता दें, आई एम ए सेलिब्रिटी शो में आकर रोचेस्टर अपना वजन कम करना चाहती हैं. इस शो को साउथ अफ्रीका के जंगलों में फिल्माया जा रहा है.
रोचेस्टर ने इस दौरान ये भी कहा कि वे फिर से ये दावा कर रही हैं कि वे वर्जिन हैं. हालांकि ये बात जब शो के बाकी प्रतिभागियों को पता चली तो सभी हैरान रह गए.
49 वर्षीय रोचेस्टर ने कहा कि वे अब संबंध बनाने के लिए उत्सुक हैं. इसके लिए उन्हें इस शो से बाहर जाना होगा.
बिगेस्ट लूजर शो की होस्ट रह चुकी रोचेस्टर ने बात इस शो में अपनी रूममेट को बातचीत के दौरान कही.
रोचेस्टर ने इस टीवी शो में बताया कि वे उन्होंने पिछले 9 साल से सेक्स नहीं किया है.
ये है रियलिटी स्टार अजय रोचेस्टर. जो कि आई एम ए सेलिब्रिटी की प्रतिभागी हैं. इस शो में रोचेस्टर ने अपनी कर्इ निजी बातों का खुलासा किया है. सभी फोटोः इंस्टाग्राम