पलक झपकते रोबोट बन जाता है कार!
ABP News Bureau | 28 Sep 2016 09:06 AM (IST)
1
वहां एक ऐसा रोबोट बनाया गया है कि जो 1 मिनट के भीतर कार में तब्दील हो जाता है. सबसे बड़ी बात है कि आपके सवालों के जवाब देने में भी सझम है.
2
अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो आपको बता दें कि तुर्की के एक इंजीनियर ने असल ज़िंदगी में ऐसा कर दिखाया है.
3
जब लोग ऐसी फिल्में देख रहे होते हैं तब उन्हें लगता है कि सिनेमा में तो कुछ भी दिखा देते हैं. असल ज़िंदगी में ऐसा नहीं हो सकता है.
4
आपने हॉलीवुड फिल्म सीरीज़ ट्रान्सफॉर्मर्स देखी है? फिल्म सीरीज़ में मशीनें अपनी रूप को कई तरह से बदल लेती हैं.