Rashami Desai का हुआ गजब ट्रांसफॉर्मेशन, फीचर्स-कॉम्प्लेक्शन से लेकर फीगर तक, हो गई पूरी कायापलट
करियर के साथ साथ रश्मि देसाई की लव लाइफ भी खूब सुर्खियों में रहती है.
रश्मि कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले रश्मि देसाई भोजपुरी, मणिपुरी, असमी और बंगाली सिनेमा का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
रश्मि को टीवी इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं. उन्हें पहला ब्रेक जीटीवी के शो 'रावण' से मिला था. इसके बाद 'वो मीत मिला दे रब्बा' में नजर आईं.
रश्मि ने साल 2012 में अपने 'उतरन' को-एक्टर नंदिश संधु से शादी की थी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रश्मि देसाई टेलीविजन इंडस्ट्री के साथ साथ भोजपुरी सिनेमा का भी जाना माना नाम हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रश्मि की लेटेस्ट फोटो और पुरानी फोटो की तुलना करें तो पुरानी फोटो में उनको पहचान पाना मुश्किल हो जाता है.
कई सालों के करियर के बाद रश्मि देसाई को असली पहचान टेलीविजन सीरियल उतरन से मिली थी.
रश्मि देसाई का ट्रांस्फॉर्मेशन सभी को काफी इंस्पायर और मोटिवेट करता है. फिलहाल इन दिनों रश्मि का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
रश्मि के फीचर्स, कॉम्प्लेक्शन से लेकर फीगर सभी कुछ पहले से काफी ज्यादा बदल गया है जिसे देखने के बाद साफ है कि रश्मि खुद पर काफी मेहनत करती हैं. तमाम रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जाता है कि रश्मि ने ये लुक मेहनत और सर्जरी के दम पर हासिल किया है.
अभिनेत्री रश्मि देसाई ने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद वो अब और भी ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं. आगे की स्लाइड्स में हम आपको रश्मि देसाई के करियर के शुरुआत से अब तक के जबरदस्त ट्रांस्फॉर्मेंशन की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
शादी के एक साल बाद ही दोनों में अनबन रहने लगी और चार साल में ही ये शादी टूट गई थी.
रश्मि 'परी हूं मैं', 'श्श्शश.. फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'खतरों के खिलाड़ी', 'अधूरी कहानी हमारी', 'इश्क का रंग सफेद', 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' में भी नजर आ चुकी हैं.
बता दें कि बिग बॉस से निकलने के बाद रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गई हैं.
वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से कई फोटो डालती रहती हैं, जिसको लेकर फैन्स उनकी खूब तारीफ भी करते हैं.
रश्मि देसाई इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं ऐसे में उसकी एक से एक तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं.