स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान ऐसे बोल्ड अंदाज में नजर आई ये हसीना, देखें तस्वीरें
आप भी देखिए तस्वीरों में रूनी का ये हॉट अंदाज.
ये पहली बार नहीं है जब रूनी परफॉर्मेंस के दौरान ऐसे हॉट अंदाज में नजर आईं. इससे पहले वे ट्रांसपेरेंट बॉडी सूट पहने भी परफॉर्म करती नजर आई हैं.
इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
कोका कोला रॉक्सी में उन्होंने द न्यू जनरेशन एलबम पर परफॉर्म किया.
रैपर रूनी ने अपने इस हॉट अंदाज की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं.
अपनी हॉट अंदाज और रैप से उन्होंने लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली है.
परफॉर्मेंस के दौरान रूनी मादक अंदाज में अपनी अदाएं भी दिखाती नज़र आईं.
साउथ कैलिफोर्निया की रहने वाली रूनी ने बहुत जल्द ही नाम कमाया है.
रूनी का ये अंदाज देखकर वहां मौजूद दर्शक उनके कायल नजर आएं.
अपने लुक को हॉट बनाने के लिए रूनी ने अपने नाम का बड़ा पेंडेंट पहना था.
रूनी की शॉर्ट्स भी नाम मात्र की थी.
उनका टॉप ब्रेस्ट की तरफ से ऊपर उठ रहा था जिसके कारण वे काफी बोल्ड लग रही थी.
इस दौरान रूनी ने साइड कट डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहना था.
अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में रूनी ने ना सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता बल्कि अपने हॉट अंदाज से भी सबको कायल बना दिया.
इस दौरान रूनी काफी हॉट अंदाज में नजर आईं.
म्यूजिक आर्टिस्ट और रैपर रूनी ने हाल ही में अटलांटा, जॉर्जिया में परफॉर्म किया.
जी हां, आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं रैपर रेनी रूची से.
कैलिफोर्निया में जहां म्यूजिक फेस्टिवल चल रहा है वहीं कुछ सिंगर अपनी स्टेज परफॉर्मेंस में व्यस्त हैं. सभी फोटोः गेटी इमेज