रैपर कार्डी बी ने गर्भावस्था के दौरान डरावने सपनों के अनुभव किए साझा
उन्होंने ट्वीट कर कहा, एक चीज जो मुझे गर्भावस्था को लेकर पसंद नहीं है वह यह है कि मुझे खराब, अजीब और डरावने सपने आते हैं. मुझे इनसे नफरत है. मैं आधी रात को नींद से जाग जाती हूं. यह सबसे खराब चीज है.
हॉलीवुड रैपर कार्डी बी ने बताया है कि इन दिनों उनकी रातें बिना सोए गुजर रही हैं क्योंकि गर्भावस्था के कारण उन्हें डरावने सपने आते हैं. बता दें कि इस गर्भवस्था के बावजूद भी वो कई कॉन्सर्ट में हिस्सा लेती रहती हैं.
कार्डी बी को साल 2018 में टाइम मैग्जीन ने 100 सबसे प्रभावकारी लोगों में शामिल किया.
उन्होंने साल 2017 में बॉयफ्रेंड ऑफसेट को डेट करना शुरू कर दिया था.
उनका पहला डेब्यू एल्बम 'बोडाक येलू' आया जो बाद में बिलिबोर्ड 100 की लिस्ट में शामिल हो गया.
फिर साल 2017 में कार्डी ने एटलांटिक रिकॉर्ड्स के साथ साइन किया.
वो साल 2015 में VH1 के रियलिटी सिरीज़ में 'लव और हिप हॉप' में दिखी थीं.
बता दें कि कार्डी का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल की रैपर अपने मंगेतर ऑफसेट के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
इसी साल उनका डेब्यू स्टूडियो 'Invasion of Privacy' बिलिबोर्ड की सूची में नंबर वन पर पहुंच गया है.