डेरा समर्थकों की अबतक की सबसे बड़ी धमकी, कहा- लाखों में कुबूल करेंगे इस्लाम
बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने सामूहिक रूप से इस्लाम कुबूल कर लेने की धमकी दी है.
डेरा समर्थकों में राम रहीम को सजा के बाद से ही काफी गुस्सा है. उनका मानना है कि राम रहीम को जेल इसलिए जाना पड़ा क्योंकि वो हिंदू थे.
डेरे के प्रवक्ता संदीप मिश्रा ने कहा, जब हमारे विश्वास पर ही हमला किया गया है तो हम क्यों न धर्म परिवर्तन कर लें.
संदीप ने कहा कि उनके साथ के अधिकतर लोगों का यही मानना है. हाल ही में राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
गौरतलब है कि बलात्कारी बाबा राम रहीम को बीती 28 अगस्त को दो साध्वियों से रेप के मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी.
ऐसे में डेरा समर्थकों में लागातर चिंता बनी हुई है और वे इस प्रयास में है किसी भी तरह इस रेपिस्ट को बचाया जा सके.
राम रहीम पर एक पत्रकार की हत्या सहित अन्य कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं जिन पर फैसला आना अभी बाकी है.
इससे पहले राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के दिन भी हरियाणा में उनके समर्थक भड़क गए थे और उन्होंने जबरदस्त हिंसा की थी.