स्विट्ज़रलैंड में वेकेशन मना कर देश लौटे रणवीर, देखें टूर की तस्वीरें
यूरोप के टूर के दौरान जोकर के अंदाज में नजर आए रणवीर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में रही.
वेकेशन टूर पर गए रणवीर सिंंह ने पहाड़ों की सबसे उंची चोटी पर चढ़ाई की और वेकेशन का लुत्फ लिया.
आपको बता दें, बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के नाम से स्विट्जरलैंड में 'रणवीर ऑन टूर' ट्रेन दौडेगी. ये सम्मान रणवीर को उनके स्विट्जरलैंड टूर में योगदान देने के लिए दिया गया है. इस ट्रेन का उद्धघाटन सोमवार को रणवीर ने किया.
रणवीर सिंह को स्विट्ज़रलैंड काफी पसंद है. यही करण है कि रणवीर सिंह अक्सर छुट्टियां मनाने वहां चले जाते हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंंह यूरोप से छुट्टियां मना कर देश लौट चुके हैं. देश लोटे रणवीर उस वक्त कैमरे में कैद हो गए जब वो एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे.
बैंड बाजा बारात से मशहूर हुए बॉलीवुड अदाकार रणवीर सिंह टूर के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के लिए लगातार तस्वीरें भी शेयर की.
रणवीर सिंह स्विट्ज़रलैंड टूरिज्म के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर भी हैं.