तस्वीरों की जुबानी, बिना किसी हिचकिचाहट के पहचानें पुलिस वाले की रैंक
डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रैंक- एक अशोक चक्र यानी नेशनल एम्ब्लम (National Emblem) के साथ इस तरह का साइन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की रैंक के अधिकारी ही लगा सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रैंक- किसी पुलिस अधिकारी की वर्दी पर एक स्टार के साथ इस तरह का साइन बना तो फौरन समझ लें कि यह अधिकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की रैंक का है. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रैंक- तीन स्टार और एक अशोक चक्र यानी नेशनल एम्ब्लम (National Emblem) और नीचे आईपीएस लिखा हो तो जान लें कि वो अधिकारी डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की रैंक का है. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस रैंक- सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की रैंक के अधिकारी अपनी वर्दी पर दो स्टार और एक अशोक चक्र यानी नेशनल एम्ब्लम (National Emblem) लगा कर घूमते हैं. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस रैंक- सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की रैंक के अफसर की वर्दी पर एक स्टार और एक अशोक चक्र यानी नेशनल एम्ब्लम (National Emblem) मौजूद होता है. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस रैंक- अशोक चक्र यानी नेशनल एम्ब्लम (National Emblem) एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की रैंक के अधिकारी को मिलता है. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस रैंक- किसी पुलिस अधिकारी की वर्दी पर सिर्फ तीन स्टार मौजूद हो तो आप पहचान लें कि वो डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की रैंक का अफसर है. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
इंस्पेक्टर रैंक- तीन स्टार और एक लाल और नीली पट्टी के डिजाइन वाला निशान इंस्पेक्टर की रैंक के अधिकारी की पहचान है. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
सब इंस्पेक्टर रैंक- दो स्टार और एक लाल और नीली पट्टी के डिजाइन वाला निशान सब इंस्पेक्टर की रैंक के अधिकारी की पहचान है. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक- एक स्टार और एक लाल और नीली पट्टी के डिजाइन वाला निशान पुलिस की वर्दी पर हो तो आप समझ लें कि सामने खड़ा अधिकारी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की रैंक का है. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
हेड कॉन्स्टेबल रैंक- नीचे की ओर इशारा करते हुए ये खाकी और लाल रेंग का लोगो हेड कॉन्स्टेबल की रैंक के अधिकारी की पहचान है. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
पुलिस कॉन्स्टेबल रैंक- पुलिस कॉन्स्टेबल की रैंक के लिए इस तस्वीर में नजर आ रहे लोगो को ध्यान से देखें. यही वह लोगो है जिसे देखते ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह पुलिस कॉन्स्टेबल है. (फोटो क्रेडिट- NCIB)
अक्सर लोगों को पुलिसवाले की रैंक जानने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यूं कहें कि वे पहचान नहीं पाते हैं कि कौन पुलिस कॉन्स्टेबल है? कौन दरोगा यानी एसआई (सब इंस्पेक्टर) है? और कौन पुलिस इंस्पेक्टर है? इस गैलेरी के जरिए आप आसानी से पहचान जाएंगे पुलिस वालों की रैंक! (फोटो क्रेडिट- National Crime Investigation Bureau)