शाहरुख और सलमान को संबंधी बनाना चाहती हैं रानी मुखर्जी, जानिए, ऐसा क्या बोल दिया रानी ने
इसके तुरंत बाद शाहरुख ने कहा, हमें रानी को शो पर नहीं बुलाना चाहिए था. वह लोगों की शादियां करा रही हैं, जिससे लोग इस शो में अपने बच्चों की योजना बना रहे हैं. उन्हें 'शादी मुखर्जी' नाम से बुलाना चाहिए. फोटोः इंस्टाग्राम वीडियो
रानी ने इस बातचीत को आगे ले जाते हुए कहा, सलमान मेरी इच्छा है कि तुम्हारी एक बेटी हो. आपकी बेटी बहुत सुंदर होगी. उसे आपकी सभी खूबियां मिले. हम वास्तव में आपकी बेटी के साथ अबराम का रिश्ता देख रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम वीडियो
अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने हाल ही में ये इच्छा जताई है कि सलमान खान को एक बेटी हो, जिसकी शादी शाहरुख खान के बेटे अबराम से हो. फोटोः इंस्टाग्राम वीडियो
शाहरुख और सलमान इस सप्ताहांत 'दस का दम' में एक साथ दिखाई देंगे. इस दौरान उनके साथ रानी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी. फोटोः इंस्टाग्राम वीडियो
दरअसल बातचीत के दौरान शाहरुख ने बताया था कि उनका छोटा बेटा अबराम सलमान की तरह है. उनका छोटा बेटा अक्सर अपने पेरेंट्स के प्रति तो प्यार व्यक्त करता ही है साथ ही वह जिस किसी लड़की से मिलता है उसे भी 'आई लव यू' बोलने से नहीं शर्माता है. फोटोः इंस्टाग्राम वीडियो