हमेशा से ही रणबीर से शादी करना चाहती थी आलिया, खुद कही थी ये बात
अब लगता है कि कॉफी विद करण में आलिया की कहीं बातें और मनीष मल्होत्रा की प्रिडिक्शन सच होने वाली हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी प्रिडिक्शन की थी कि बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी खूब जमेगी. फोटोः इंस्टाग्राम
दोनों ना सिर्फ करण जौहर की 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में वक्त बिता रहे हैं बल्कि अलग से क्वालिटी टाइम भी बिता रहे हैं. इसकी झलक आप पहले ही सोनम कपूर के रिसेप्शन में देख चुके हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
करण जौहर ने जब उनसे पूछा कि रणबीर और कैट ( अभी एक्स गर्लफ्रेंड) का अफेयर है उन्हें आपकी फीलिंग के बारे में पता चला या फिर उनकी मम्मी नीतू कपूर को इस बारे में पता चला तो आप क्या करेंगी? इस पर आलिया ने कहा था कि सभी को मेरी फीलिंग्सि के बारे में पता है. मैं रणबीर को हर तरह से एक्सपेट करने को तैयार हूं. फोटोः इंस्टाग्राम
आलिया ने ये भी कहा था कि रणबीर बहुत प्यारे हैं. 'रॉकस्टार' फिल्म के बाद से ही आलिया रणबीर से शादी करना चाहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, दोनों इस साल फिल्म मेकर अयान मुखर्जी के साथ इजराइल में न्यू ईयर भी सेलिब्रेट करने आए थे. फोटोः इंस्टाग्राम
कॉफी विद करण सिंह में भी आलिया ने कैंडिड कन्फेशन किया था कि वे रणबीर से पागलों की तरह बहुत प्यार करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
यही वजह है कि दोनों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है और कहा जा रहा है कि बॉलीवुड की ये दोनों हस्तियां एक दूसरे को डेट कर रही हैं. (तस्वीरें-इंस्टाग्राम)
हालांकि आलिया भट्ट की वरुण धवन के साथ डेट की चर्चाओं ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. (तस्वीरें-इंस्टाग्राम)
आलिया भट्ट इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. चर्चा की वजह उनका रणबीर के साथ सोनम कपूर की शादी में पहुंचना है.
सोनम की शादी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों एक साथ पहुंचे थे. इस दौरान आलिया भट्ट को रणबीर की बाहें थामें देखा गया था. (तस्वीरें-इंस्टाग्राम)