सिरसा हिंसा को लेकर अपने बचाव में पुलिस ने कही ये सात बड़ी बातें
सिरसा पुलिस की ओर से कहा गया, जानकारी दी गई है कि आज राम रहीम को तय की गई सज़ा के बाद कोई बड़ी हिंसा की घटना नहीं हुई.
सिरसा पुलिस की ओर से कहा गया, फोर्स का नुकसान होने से बचने के लिए हम पीछे हट गए और धैर्य बरता.
सिरसा पुलिस की ओर से कहा गया, लूट और हिंसा शहर की तरफ नहीं बढ़ी और हिंसा एक इलाके तक सीमित रही.
सिरसा पुलिस की ओर से कहा गया, फोर्स की तैनाती, पुलिस और बाकी के सपोर्ट की वजह से हम इसे कंट्रोल कर पाए.
सिरसा पुलिस की ओर से कहा गया, जितना हो सके, धैर्य बरतें और माननीय हाई कोर्ट के अनुसार हिंसा बढ़ने ना दें.
सिरसा पुलिस की ओर से कहा गया, हिंसा अगर होती भी है तो एक इलाके में उसको रोकें, बढ़ने ना दें.
गुरमीत राम रहीम पर फैसले के बाद सिरसा पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें पुलिस अपनी पीठ थपथपाती दिखी. पुलिस ने कई ऐसी बातें कहीं जिसमें वो अपना बचाव करती दिखी. आगे पढें कि पुलिस ने क्या कहा- सिरसा पुलिस की ओर से कहा गया, भीड़ को शहर की तरफ ना आने दें. ऐसे में कंट्रोल करना मुश्किल होगा.