कुछ नहीं छूटेगा: 10 तस्वीरों के जरिए जानें गुरमीत राम रहीम को हुई सज़ा की बड़ी बातें
सुनवाई के दौरान राम रहीम ने सफेद कपड़े पहन थे, वहीं उसने पगड़ी नहीं पहनी थी बल्कि सर पर रुमाल रखा था. कोर्टरूम में राम रहीम जज से रहम की मांग कर रहा है और फैसले के बाद ड्रामेबाज़ी करते हुए फर्श पर बैठ गया और फूट-फूट कर रोने लगा.
कोर्टरूम में अभी सीबीआई की तरफ से भी दलीलें पेश की गईं. सीबीआई ने राम रहीम के लिए अधिकतम सजा की मांग की. सीबीआई और बचाव दोनों पक्षों को 10-10 मिनट का समय दिया गया. सीबीआई के वकीलों ने राम रहीम को सख्त से सख्त सजा की मांग की.
कोर्ट में राम रहीम ने कहा कि ‘हमने लोगों की भलाई के लिए काम किया है, इसलिए हमें माफ किया जाए. रेप केस के दोषी ने सफाई अभियान, रक्तदान मुहिम की दलील देकर रहम की मांग की.’बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि राम रहीम समाजसेवी हैं, इसलिए उसे माफी दी जाए. लेकिन ऐसी किसी भी दलील का फायदा नहीं हुआ और अब वो कम से कम 10 साल के लिए तो जेल में रहने वाला है.
बचाव पक्ष ने दोषी राम रहीम की जेल बदलने की मांग की. सुरक्षा का हवाला देते हुए जेल बदलने की बात कही. हालांकि इसके पीछे ता तर्क अभीतक साफ नहीं हुआ है.
सिरसा में डेरा प्रमुख की सजा से पहले राम रहीम समर्थकों की गुंडागर्दी शुरू हो गई है. सिरसा के पास फुल्का में 2 गाड़ियों में समर्थकों ने आग लगा दी है. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है. वैसे इसके बाद ख़बर लिखे जाने तक किसी बड़ी हिंसा की वारदात सामने नहीं आई है.
गुरमीत राम रहीम को सजा के एलान के बाद साध्वियों के मुद्दे का खुलासा करने वाले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अशुंल छत्रपति ने कहा, ”इस फैसले के लिए मैं न्यायपालिका को सलाम करता हूं. इस फैसले के बाद उम्मीद जगी है कि मेरे पिता की हत्या के मामले में भी जल्द न्याय होगा.” इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया कि डेरा सच्चा सौदा की ज्यादातर साध्वियों के साथ बलात्कार किया गया.
हरियाणा सरकार को फैसले की जानकारी दी जा रही है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई. इस फैसले की विस्तृत जानकारी हरियाणा सरकार को दी गई है. इसी बीच चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. राज्य में हिंसा न हो इसके लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.
कोर्टरूम से राम रहीम को बाहर निकाला गया है. कोर्ट से राम रहीम को जेल ले जाया गया है. राम रहीम ने बीमारी का बहाना किया और जेल में ही उसका मेडिकल हो रहा है. मेडिकल में राम रहीम का ब्लडप्रेशर नॉर्मल निकला. बताया जा रहा है कि जेलकर्मियों ने राम रहीम को फटकार लगाई है.
कोर्ट में 10 साल कैद की सजा मिलते ही राम रहीम फर्श पर बैठकर रोने लगा. राम रहीम ने माफी मांगी पर कोर्ट ने रहम की अर्जी नामंजूर कर दी. गुनाह की सजा के एलान के बादकोर्ट में कुर्सी पकड़ रोने लगा राम रहीम.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 15 साल पुराने साध्वी रेप केस में 10 साल कैद की सजा सुना दी गई. रोहतक जेल में ही जज जगदीप सिंह ने गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाई. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रोहतक की सुनारिया जेल में बने विशेष कोर्ट में बलात्कार के गुनाह की सजा आखिरकार सुना दी गई.