Drugs case में तमाम बहानों के बाद इस अंदाज में पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश हुई रकुल प्रीत सिंह, तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए एनसीबी टीम के सामने पेश होने के लिए पहुंच गई हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि इस मामले में कल दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ होने वाली है. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार रकुल प्रीत सिंह का नाम एनसीबी को रिया ने ही उगला है. (Photo Credit: Manav Manglani)
कई बार दोनों को वर्कऑउट करने के लिए साथ में आते-जाते स्पॉट किया गया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की काफी अच्छी दोस्त हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
जिसके बाद एनसीबी ने कहा कि रकुल बहानेबाजी कर रही हैं और इसके बाद उन्हें अब समन भेजा गया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
अब रकुल प्रीत सिंह आज एनसीबी के सामने हैं. रकुल को 24 सितंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था हालांकि रकुल की ओर से कहा गया कि उन्हें समन नहीं मिला है. (Photo Credit: Manav Manglani)
रकुल प्रीत सिंह मुंबई पहुंच चुकी हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में उन्हें समन भेजा था जिसपर रकुल ने साइन किया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
रकुल प्रीत से पूछताछ का ये पहला दिन हैं, हालांकि अभी कुछ जानकारी नहीं है कि आने वाले दिनों में भी एनसीबी रकुल से पूछताछ करेगी या नहीं. (Photo Credit: Manav Manglani)