रक्षाबंधन 2018: जानें, भाई की कलाई पर राखी बांधने का क्या है सही समय
वहीं रक्षाबंधन पर शुभ समय को अभिजीत काल कहा जाता है जो सुबह के 11:57 से दोपहर के 12:48 तक रहेगा. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इस मौके पर गुरुजी पवन सिन्हा की विशेष जानकारी लें कि रविवार को आप अपने भाइयों को रक्षासूत्र किस समय बांध सकते हैं. इससे जुड़ी सारी जानकारियां आप जान सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इस शुभ दिन पर राहुकाल का भी प्रभाव रहने वाला है और इसमें आप भाइयों को राखी नहीं बांध सकती हैं. बता दें कि यह काल सुबह 09:19 से 10:47 बजे तक रहेगा. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इसके अलावा गुलिक काल सुबह 05:59 से 07:35 तक रहने वाला है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
वहीं पहला दुमुहूर्त काल सुबह 05:51 से 06:50 तक रहेगा और दूसरा दुमुहूर्त काल सुबह 06:50 से शुरु होकर 07:41 तक खत्म हो जाएगा. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
रक्षाबंधन के खास अवसर पर बहनें अपने भाईयों को राखी का पवित्र धागा बांधती हैं. खास बात यह है कि त्योहार पर भाई-बहन के बीच एक अनूठे रिश्तों को भी मजबूती मिलती है. इस बार यह त्योहार 26 अगस्त को पड़ रहा है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज