जानें आमिर की किस बात पर सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा ना!
इस बात की चर्चा है कि सुपरस्टार रजनीकांत ने कुश्ती पर आधारित फिल्म 'दंगल' में आमिर खान के किरदार को तमिल में डब करने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह अनुरोध खुद आमिर ने किया था.
रजनीकांत के एक करीबी सूत्र ने बताया, आमिर ने रजनीकांत सर के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की और उन्होंने 'दंगल' में अपने किरदार को तमिल संस्करण में डब करने का अनुरोध किया. हालांकि रजनी सर को फिल्म बहुत पसंद आई लेकिन डबिंग के लिए उन्होंने विनम्रता के साथ मना कर दिया.
नीतेश तिवारी की निर्देशित 'दंगल' महावीर सिंह फोगट की बायोपिक है, जो अपनी बेटियों गीता फोगट और बबिता कुमारी को कुश्ती सिखाते हैं.
आमिर खान, वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स और यूटीवी मोशन पिक्चर्स की संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज होगी.(All Picture Credit- social Media.)
गीता और बबिता ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए स्वर्ण और रजत पदक जीता था.