राजस्थान चुनावः किसी ने गोद में तो किसी ने व्हील चेयर पर बैठकर दिया वोट, देखें तस्वीरें
एक 80 वर्षीय महिला ने सरदारपुरा निर्वाचन क्षेत्र में बूथ नंबर 103 पर अपना वोट डाला. फोटोः ट्विटर ANI
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर के पोलिग बूथ नंबर 172 में अपना अपना वोट डालने के लिए एक कतार में खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान ईवीएम मशीन खराब होने से उन्होंने में लाइन में खड़े होकर 1 घंटे तक इंतजार किया. फोटोः ट्विटर ANI
जयपुर के किशनपुरा में एक मतदान केंद्र में 105 वर्षीय महिला शाजा ने अपना वोट दिया. परिवार का इस मामले में कहना था कि इस मतदान केंद्र में व्हील चेयर की कोई सुविधा नहीं है. हमें उन्हें मतदान केंद्र के अंदर गोद में ले जाना पड़ा ताकि वे वोट दे सके. फोटोः ट्विटर ANI
ये तस्वीर जोधपुर जिले के सरदारपुरा निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 104 की है. फोटोः ट्विटर ANI
देखिए तस्वीरों में 90 साल के पुरुष को मतदान दिलाने के लिए गोद में उठाकर ले जाते हुए. फोटोः ट्विटर ANI
राजस्थान में ईवीएम, वीवीपीएटी के खराब होने के बाद कई निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान रोक दिया गया था. लेकिन कुछ जगहों पर आधे या एक घंटे बाद दोबारा मतदान शुरू कर दिया गया. फोटोः ट्विटर ANI
जोधपुर के पूर्व रॉयल गज सिंह और उनकी पत्नी ने सरदारपुरा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान बूथ संख्या 194 में अपना वोट डाला. फोटोः ट्विटर ANI
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राजस्थान में बड़े पैमाने पर ईवीएम में खराबी की बातें सामने आई है. लेकिन इसके बाद भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हुआ. युवाओं से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक में वोट देने का जोश साफ दिखाई दे रहा है. देखिए तस्वीरों में इसकी एक झलक. फोटोः ट्विटर ANI
97 साल के नागेंद्र सिंह चौहान और उनकी 85 वर्षीय पत्नी युवराज कुंवर ने पोलिंग स्टेशन झालावर में अपना वोट दिया. फोटोः ट्विटर ANI