Bigg Boss 14 के घर से बाहर आने के बाद Rahul Vaidya सबसे पहले पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, बप्पा के आगे झुकाया माथा
बता दें कि इसी साल जून में दिशा और राहुल शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे. घर से बाहर आने के बाद राहुल ने ये बातें कही हैं. जिसके लिए दोनों ने तैयारियां भी शुरु कर दी है.
दिशा परमार को राहुल वैद्य ने बिग बॉस के घर में ही प्रपोज किया था वो भी दिशा के बर्थडे पर. लेकिन काफी इंतज़ार के बाद दिशा वैलेंटाइन के मौके पर घर में दाखिल हुई थीं और सबके सामने राहुल के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था.
दिशा ने भी इस पार्टी की कई फोटोज अफने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
वहीं राहुल ने इस पार्टी से जुड़ी एक फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो इन दिनों इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही वीडियो #pawrihorahihai पर एक्ट कर रहे हैं. राहुल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि, बिग बॉस 14 के बाद वाली पार्टी.' राहुल वीडियो में कहते हैं कि, 'दोस्तो, ये मैं हूं...ये मेरा घर है और यहां पावरी हो रही है.
राहुल ने बिग बॉस के घर में 140 दिन बीताए है. इस दौरान उन्होंने घर में कई तरह की मुश्किलों का सामना भी किया. उन्हीं सब चीजों को अपने दिमाग से निकालने के लिए राहुल ने हाल ही में अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. इस पार्टी में उनकी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार भी पहुंची.
बता दें कि ग्रैंड फिनाले के दिन राहुल वैद्य और बाकी के कंटेस्टेंट को सलमान खान ने अपने जैसा ब्रेसलेट गिफ्ट किया था.
सिंगर राहुल वैद्य इस दौरान डेनिम आउटफिट में नजर आए. वे डेनिम शर्ट और जींस पहनकर कैजुअल लुक में मंदिर पहुंचे थे. उनके हाथ में सलमान खान द्वारा दिया गया ब्रेसलेट भी नजर आया.
मंदिर परिसर से राहुल की कई तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें वे काफी खुश लग रहे हैं.
बिग बॉस सीजन 14 खत्म हो चुका है. तकरीबन चार महीने तक चले इस शो का फीवर अब भी लोगों पर चढ़ा हुआ है. वहीं बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में टॉप 2 कंटेस्टेट में रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य रहे. इन दोनों के बीच हुई कांटे की टक्कर में जीत रुबीना को मिली और राहुल फर्स्ट रनर अप रहे. वहीं शो खत्म होने के बाद राहुल वैद्य सबसे पहले गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बप्पा के चरणों में अपनी मत्था टेका.