चुनाव प्रचार से पहले मंदिर में पूजा अर्चना करते दिखाई दिए राहुल गांधी, देखें तस्वीरें
बताते चलें, राहुल गांधी अमेठी के अलावा वायनाड से भी लोकसभा सीट का चुनाव लड़ रहे हैं.
तिरुनेल्ली नदी में ही राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं.
तिरुनेल्ली में नदी के अलावा महाविष्णु का मंदिर भी है जहां राहुल गांधी ने दर्शन किए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यह वायनाड का दूसरा दौरा है. वायनाड की राहुल गांधी के लिए निर्वाचन क्षेत्र से कहीं अधिक महत्ता है.
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिसमें राहुल गांधी वायनाड में रैली करने से पहले तेरुनेल्ली मंदिर में पूजा अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं.
इस दौरान वे ना सिर्फ रैलियां कर रहे हैं बल्कि पूजा पाठ भी कर रहे हैं.
आपको बता दें. राहुल गांधी वायनाड में चार जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आजकल केरल में हैं. सभी फोटोः ट्विटर