पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में जाने पर आया राहुल द्रविड़ का बयान
हालांकि द्रविड़ ने इस खबर से इंकार करते हुए कहा, 'उनके पास प्रतिभाशाली लेफ्ट आर्म बॉलर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी. उनकी इस शानदार गेंदबाज को देखते हुए मैंने उन्हें बस बधाई दी थी.'
इसके साथ ही नदीम खान से मिलने पर उन्होंने बताया कि वो नदीम से ड्रेसिंग रूम से बाहर मिले थे. हालांकि इसके साथ ही द्रविड़ ने ये बात भी मानी कि 'कोच होने के नाते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना उनका कर्तव्य है.'
दरअसल चंद रोज़ पहले पाकिस्तान टीम के मैनेजर नदीम खान ने द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा था कि 'वो हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में आए थे.'
इस मौके पर एक पत्रकार ने कोच द्रविड़ से पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में जाने के बारे में सवाल पूछा, जिसके जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा कि वो पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गए ही नहीं थे.
अंडर-19 विश्वकप जीतकर भारत आने के बाद कप्तान पृथ्वी शॉ और कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत की.
कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान पृथ्वी सॉ के नेतृत्व वाली इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपना जौहर दिखाया और खिताब जीतकर ही दम लिया.
न्यूज़ीलैंड में अंडर-19 विश्वकप खिताब जीत के साथ इतिहास रचने वाली भारतीय टीम वतन वापस लौट आई है.