Radha Krishna: सुमेध और मल्लिका ने शूट किए होली स्पेशल एपिसोड, दिखाई राधा-कृष्ण की पवित्र Holi
टीवी का सबसे पॉपुलर माइथोलॉडी शो 'राधा कृष्ण' है. इसमें सुमेध मुदगलकर कृष्ण का जबकि मल्लिका सिंह राधा किरदा निभा रही हैं. दोनों की फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है. दोनों ने हाल ही में शो के लिए होली स्पेशन सीन शूट किए हैं. यहां हम आपको इन सीन की झलक तस्वीरों के जरिए दिखा रहे हैं.
सुमेध और मल्लिका परफेक्ट ऑनस्क्रीन कपल हैं. दोनों राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी में पवित्रता को दिखाते हैं.
ये तस्वीरें साबित करती हैं आने वाले होली स्पेशल एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.
सुमेध और मल्लिका की जोड़ी बिल्कुल राधा-कृष्ण की तरह लग रही हैं. फैंस इसपर प्यार बरसा रहे हैं.
ये होली सीन बिल्कुल मथुरा में होली खेलने का फील करा रहा है. मथुरा में ही भगवान कृष्ण ने अपनी प्रिय राधा के संग होली खेली थी.
सुमेध ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सीन शूट होने की एक वीडियो शेयर की है.
इसमें वह राधा के संग होली खेल रहे हैं और नाच रहे हैं.
सुमेध और मल्लिका की परफॉर्मेंस को काफी सराहा जाता है और दोनों अपनी अदाकारी और एपीयरेंस से लोगों को अपना दिवाना बनाते हैं.