करियर स्पेशल: जानें क्यों है साइकॉलजी करियर बनाने के लिए इतनी खास!
मई- जून आते है ही हर साल 12 वीं पास लाखों स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर परेशान हो जाते है. आमतौर पर स्टूडेंट्स में यह देखा जाता है कि उन्हें कोर्स चुनने में काफी परेशानी होती है. कई स्टूडेंट्स कॉलेज और कट ऑफ के हिसाब से अपना कोर्स चुनते हैं तो कई स्टूडेंट्स किसी ना किसी को देखकर अपना कोर्स चुनते हैं. लेकिन यह दोनों ही तरीके कोर्स चुनने के लिए गलत है. आपको कोर्स ना ही कट ऑफ के हिसाब से चुनना चाहिए और ना ही कॉलेज के हिसाब से आपको अपना कोर्स आपकी रुचि के हिसाब से चुनना चाहिए. आज हम आपको बताने जा रहे है. बी.ए ऑनर्स मनोविज्ञान यानी की Psychology के बारे में यह कोर्स DU के किन-किन कॉलेजों में है और इस कोर्स को करने के बाद आपके पास क्या-क्या करियर ऑप्शन होंगे. आगे की स्लाइड्स में जानें क्यों है साइकॉलजी इतना खास सबजेक्ट?
आज साइकॉलजी एक बेहतर करियर ऑप्शन के तौर पर स्टूडेंट्स की पसंद बनता जा रहा है. जिसमें भविष्य बनाने की अपार संभावनाएं है.
इस कोर्स को करने के बाद आप, साइकॉलजिस्ट बन सकते हैं. आप आगे शिक्षा के क्षेत्र में जा सकते हैं. रिसर्च आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आप इस कोर्स को करने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में भी जा सकते हैं. आजकल N.G.Os में भी साइकॉलजिस्ट की आवश्कता होती है. साइकॉलजिस्ट N.G.O में उन बच्चों और महिलाओं के व्यवहार का अध्ययन करते हैं जो शोषण का शिकार बन चुके होते हैं.
बी.ए ऑनर्स साइकॉलजी DU के ज्यादा कॉलेजों में नहीं है. दौलत राम कॉलेज फॉर विमन, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन, जीसस एंड मैरी कॉलेज, कमला नेहरु कॉलेज, केशव महाविद्दयालय कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज और अरबिंदो कॉलेज सांध्य कॉलेज में यह कोर्स कराया जाता है.
इस कोर्स में 3 सालों के दौरान आप मनोविज्ञान के कई पेपर्स से रुबरु होंगे. जिसमें ह्यूमन साइकॉलजी से लेकर अन्य कई सारे रोचक विषय शामिल हैं.
इस कोर्स के लिए आप 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं. आप इस कोर्स के लिए du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.