बेहद BOLD लुक में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा लेकिन ट्विटर पर उड रहा है मजाक
एक ने लिखा 90 वर्सिस 2018 की तुलना करते हुए कुछ ऐसी तस्वीर शेयर की. फोटोः ट्विटर
चीकू लिखते ने प्रियंका की ड्रेस को कोकीन आईंज, मरिजुआना आईस और बीयर आईज से कंपयेर किया है और लिखा है लिखा आई एम नॉट सॉरी.फोटोः ट्विटर
राजीव मेनन लिखते हैं कि ऐसा तब होता है जब आपका ड्रेस डिजाइन सुपर हीरो का फैन हो. मास्क आईंज लग रही हैं प्रियंका के कोट पर. लेकिन फिर भी प्रियंका इसमें हॉट लग रही हैं. फोटोः ट्विटर
मोहन लिखते हैं ये तो बैटमैन आईंज हैं. फोटोः ट्विटर
अतुल खतरी लिखते हैं कि प्रियंका की ड्रेस को ध्यान से देखे स्केरी मूवी का एलियन लग रही है. फोटोः ट्विटर
अनुषा यादव लिखती हैं कि मेरी मां को मेरी न्यूली मदर कजिन सिस्टर को ये ड्रेस भेजनी चाहिए. फोटोः ट्विटर
वहीं साई चेतन लिखते हैं कि मुझे लगता है ये ब्रेस्टफीड करवाने वाली मॉम्स के लिए ड्रेस है. फोटोः ट्विटर
एक ट्विटर यूजर आसिफ खान ने लिखा है कि ये ब्रेस्ट फीडिंग ड्रेस है. इनकी क्रिएटिविटी वाकई शानदार है. फोटोः ट्विटर
निर्डीसैम लिखते हैं कि इन कपड़ों के लिए इन सेलेब्स को लाखों पए मिलते हैं. मुझे लगता है कि ये क्रॉस वेंटिलेशन के लिए हैं. फोटोः ट्विटर
वाईडी लिखते हैं अगर मेरे पापा ने ये देखा होता तो वो मुझे कहते कि देखो लोग अब भी सफारी पहनते हैं. फोटोः ट्विटर
प्रियंका चोपड़ा ने पेस्टल ब्लेजर पहना है जिस पर ब्रेस्ट के आसपास कट लगे हुए हैं. लोग उनकी इस ड्रेस का खूब मजाक उडा रहे हैं. जानिए किसने क्या कहा. फोटोः इंस्टाग्राम
बहरहाल ये देखना दिलचस्प होगा इन ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन पर प्रियंका क्या प्रतिक्रिया देती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं हुआ है जब प्रियंका चोपड़ा की कोई ड्रेस ट्रोल हुई है. इससे पहले भी जब प्रियंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गई थीं तो स्क र्ट पहन गई थीं. वहीं जब असम के एमएलए से मिलने गई थीं तो उनकी क्लीरवेज नजर आ रही थी. पिछले साल मेट गाला में अपने गाउन की वजह से वे ट्रोल हुई थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बोल्ड लुक में एक फोटो पोस्ट की थी. बेशक फोटो पोस्ट किए कुछ दिन हो गए हैं लेकिन प्रियंका चोपड़ा आज तक ट्विटर पर ट्रोल हो रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अलग लुक पाने के लिए कुछ ना कुछ नया ट्राई करते हैं. लेकिन कई बार वो फैशन ब्लंडर बन जाता है. ऐसा ही कुछ प्रियंका चोपड़ा के साथ हुआ है. फोटोः इंस्टाग्राम