New York हो या Los Angeles, अमेरिका में इतने आलीशान घरों में रहती हैं Priyanka Chopra
निक जोनस से शादी के बाद प्रियंका का ज्यादातर समय अमेरिका में बीतता है. हालांकि, शादी से पहले भी वर्क कमिटमेंट्स के चलते प्रियंका न्यूयॉर्क में ही रह रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड, बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस, नेशनल अवॉर्ड विनर, इंटरनेशनल सिंगर हैं. उनके टैलेंट का लोहा दुनिया मान चुकी है.
अपार्टमेंट के इंटीरियर को फ्लोर से सीलिंग तक वाइट ही रखा गया है. उनके घर में प्राइवेट थिएटर, होम जिम से लेकर सारी सुविधाएं हैं.
इसमें प्राइवेट बैकयार्ड, किंग साइज्ड पूल भी मौजूद है.
इंडिया से दूर प्रियंका ने अपने सपनों का आशियाना खूबसूरती से सजाया है.
अब ईस्ट कोस्ट से वेस्ट की बात करें तो प्रियंका और निक का ज्यादातर समय उनके लॉस एंजिलिस वाले घर में बीतता है. यह घर अन्य सेलिब्रिटी होम्स की तरह आलीशान है.
प्रियंका घर की एक से बढ़कर एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
घर में वुडन आर्किटेक्चर को तरजीह दी गई है. घर काफी बड़ा है. साथ ही हरियाली के लिए बड़ा सा गार्डन भी है.
अंदर से ऐसा दिखता है प्रियंका का घर.
मैनहटन, न्यूयॉर्क में स्थित प्रियंका का पेंट हाउस अपार्टमेंट टॉप फ्लोर पर है जहां से शहर का जबरदस्त व्यू देखने को मिलता है.