जिंदगी जीने के टिप्स दे रही हैं प्रियंका चोपड़ा, आप भी जानें
अंत में पांचवें टिप में प्रियंका ने कहा, मतभेद हों तो उसे सुलझाएं. बताते चलें, आने वाले समय में प्रियंका, शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काय इज पिंक' में नजर आएंगी.
प्रियंका का चौथा टिप है, थोड़ी हल्लेबाजी करें.
जिदंगी को जीने का दूसरा पाठ पढ़ाते हुए प्रियंका ने कहा, छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.
इसके बाद प्रियंका ने अपना पहला टिप शेयर करते हुए कहा, हमेशा अपनी स्कर्ट की अपेक्षा बड़े बनो.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने फैन्स के साथ जिंदगी जीने के कुछ बेहद ही मजेदार टिप्स शेयर किए हैं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अमेरिकी मैगजीन इनस्टाइल के जुलाई 2019 संस्करण के लिए फिल्माए गए अपने फोटोशूट से एक छोटे से वीडियो को साझा किया. वीडियो की शुरुआत में प्रियंका बिल्कुल देसी अंदाज में 'नमस्ते' कहती हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
तीसरे टिप में प्रियंका ने कहा, साड़ी, नॉट सॉरी!