इन वजहों से सिर्फ एक-दूसरे के लिए बने हैं निक और प्रियंका
दोनों ही बॉलीवुड और हॉलीवुड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. जहां प्रियंका बॉलीवुड की स्टार हैं वहीं निक हॉलीवुड सिंगर के तौर पर अमेरिकी म्यूजिक इंस्डट्री के सेंसेशन हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका और निक दोनों की ही खास बात ये है कि ये अपनी फीलिंग्स को सोशल मीडिया पर शेयर करने से भी नहीं शर्माते. फोटोः इंस्टाग्राम
ये भी चर्चा है कि दोनों इसी साल अक्टूबर में शादी कर लेंगे. दोनों की एक-दूसरे को अपने-अपने परिवार से मिलवा चुके हैं और वैकेशन पर परिवार संग जा चुके हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये दोनों यूं तो सार्वजनिक रूप से मई से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन पिछले साल दोनों को मेट गाला में साथ देखा गया था. फोटोः इंस्टाग्राम
ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों ने प्रियंका के 36वें बर्थडे पर ही सगाई कर ली थी. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका ने सलमान खान स्टारर फिल्म भारत को अपने प्यार के चक्कर में छोड़ दिया. इस बारे में खुद बॉलीवुड डायरेक्टर अली जफर ने ट्विटर पर बताया. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको जानकर हैरानी होगी इन दोनों को मोस्ट स्टाइलिश कपल के तौर पर भी जाना जाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 2 महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद आज आखिरकार सगाई कर ली है. पीपुल डॉट कॉम के मुताबिक, इन दोनों ने बेहद सीक्रेट तरीके से ये सगाई की है. यूं भी ये दोनों अक्सर साथ में कई बार एक-दूसरे के साथ हैंगआउट करते दिखे थे. आज हम आपको इसी मौके पर बता रहे हैं इन दोनों की कुछ खास बातें. फोटोः इंस्टाग्राम
खास बात ये है कि प्रियंका के ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास एक सिंगर होने के साथ एक्टर भी हैं. वहीं प्रियंका ने भी एल्बम में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. फोटोः इंस्टाग्राम
सगाई की खबरों के बीच बता दें कि जल्द प्रियंका हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' में भी नजर आएंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा की उम्र 36 साल है और वहीं निक जोनास 25 साल के हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
निक एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से दस साल छोटे हैं. दोनों ने उम्र के चक्कर में ट्रोल होने के बावूजद ट्रोलर्स को सगाई करके करारा जवाब दिया है.फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका के कथित मंगेतर निक जोनास एक अमेरिकन सिंगर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम