प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शॉवर की हुई शुरूआत, देखें तस्वी़रें
अगस्त में सिंगर निक जोनस से रोका सेरेमनी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
खबरों के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की शादी में 200 मेहमानों के आने का अंदेशा है. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा ने शादी की तारीख बेशक सार्वजनिक नहीं की है लेकिन शादी की तैयारियां धूमधाम से हो रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका के लिए इस ब्राइडल शॉवर पार्टी का आयोजन उनकी करीबी दोस्त मुबिना और अंजुला ने किया था. इस सेलिब्रेशन में प्रियंका के दोस्त और हॉलीवुड के कई सारे सितारों ने शिरकत की थी. इसके साथ ही प्रियंका के ब्राइडल शॉवर में उनकी होने वाली ननद डेनिएली जोनास और उनकी बेटी एलिना भी शामिल हुईं.
प्रियंका का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी प्रियंका की ये ड्रेस 4,39,583 रुपए बताई जा रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रीवेडिंग सेरेमनी में प्रियंका व्हाइट ऑफ शोल्डर मारचेसा ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. व्हा इट डायमंड नेक्लेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. फोटोः इंस्टाग्राम
अपने लुक को आकर्षक बनाने के के लिए प्रियंका ने न्यूड किटन हील्स पहनी थी जिसकी कीमत 53,160 रुपए बताई जा रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
खबरों की मानें तो इस साल के अंत तक प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनस के साथ राजस्थान के मेहरानगढ़ किले में शादी कर लेंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
बीती रात प्रियंका चोपड़ा अपने ब्राइडल शॉवर यानि ब्राइड टू भी में नजर आईं. ये सेरेमनी न्यूयॉर्क में आयोजित की गई थी. फोटोः इंस्टाग्राम