'क्वांटिको' शूटिंग के बीच देश लौटी प्रियंका चोपड़ा, तहलका मचाने को हैं तैयार
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने वतन लौटने के साथ ही असम पहुंची जहां उन्होंने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया.
प्रियंका चोपड़ा पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने बोल्ड अंदाज और नारीवादी विचार की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान घुटने में चोट के कारण घायल हो गई थीं.
इस बीच प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान के फैंस के लिए अच्छी खबर है, दोनों बॉलीवुड स्टार आने वाली फिल्म में एक साथ दिखेंगे.
खास बात ये है कि बॉलीवुड में बेहतरीन काम करने के लिए प्रियंका को नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री जैसे अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर अपने करियर को नई शुरुआत दी थी.
प्रियंका ने साल 2017 में फिल्म 'बेवॉच' से हॉलीवुड में डेब्यूू किया था.
खुद प्रियंका ने घायल होने के पीछे की वजह का खुलासा भी इंस्टाग्राम पर किया था. प्रियंका ने बताया था कि उन्होंने 'क्वांटिको' की शूटिंग के दौरान ज्यादा वाइन पी ली थी. इसी वजह से वो घायल हो गईं थीं.
अभिनेत्री ने देश लौटने की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फेमस अमेरीकी टीवी शो 'क्वांटिको' शूटिंग के बीच देश लौट चुकी हैं.