House Tour: प्रियंका चोपड़ा का न्यू यॉर्क वाला घर नहीं है किसी 5 स्टार होटल से कम, यहां देखिए आलीशान घर के अंदर की Photos
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दुनिया के सबसे प्यारे सेलेब्स कपल हैं. दोनों ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शादी की और शादी के एक साल बाद दोनों ने लॉस एंजिल्स मे एक बड़ा और सुंदर घर खरीदा. इस घर की कीमत 144 करोड़ रुपए हैं. आज हम आपको प्रियंका चोपड़ा के इसी घर की अंदर से झलक दिखाने जा रहे हैं.
घर में बने कमरे टैन कलर में हैं जिसपर लड़की की पैनल दीवरे हैं जो डाइनिंग एरिया से बाकी घर को अलग करती है.
घर के अंदरूनी हिस्सों की मिट्टी की टाइल्स या गांव के घरों की फीलिंग दिलाता है.
डाइनिंग एरिया में एक बड़ी टेबल है, जिसके साथ आठ ब्लैक कलर की कुर्सियां हैं.
प्रियंका के घर में एक डाइनिंग एरिया के पास ही एंटरटेनिंग एरिया भी बना हुआ है. यहां अक्सर ये निक और प्रियंका डांस करते हैं.
प्रियंका के इस घर में बड़ा पूल और एक बैकयार्ड है. उनके घर में डायना और गिनो नाम के दो डॉग्स भी हैं.
प्रियंका अपने डॉग्स से काफी प्यार करती हैं और अक्सर सोशल मीडिया उनके साथ वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
प्रियंका और निक के इस घर के बाहर की तरफ फायरलप्लेस है, जिसकी आंच उन्हें घर के अंदर गरम रखती है.
घर के कमरे काफी बड़े-बड़े हैं, जिसमें फोटो के दौरान पूरा परिवार एक साथ आ सकता है.
प्रियंका और निक ज्यादातर वक्त लिविंग रूम में बिताते हैं. ये प्रियंका की सबसे फेवरिट जगह है.
प्रियंका के इस मॉडर्न घर में क्लासिक लुक देने के आर्ट डिको- स्टाइल और पत्थर की दीवारों के डिजाइन है.
प्रियंका के घर में क्रीम और ब्राउन कलर के मार्बल पैनल लगे हैं.
घर का डाइनिंग एरिया बहुत सुंदर और आधुनिक है. प्रियंका कई बार खुद भी कुकिंग करती हैं.
प्रियंका के घर में प्लश क्रीम सोफा और लकड़ी की फ्लोरिंग है. एक लड़की की कोफी टेबल है.
प्रियंका चोपड़ा के इस घर में साते बेडरूम और 11 बाथरूम है और घर के बाहर एक बहुत बड़ा स्पेस है.