इस इवेंट में सुपरमॉडल इरिना शायक और प्रियंका की तुलना करते नजर आए फैंस, जानें किसने क्या कहा
दिलचस्प बात ये थी कि इस अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करने के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने हाथ में काले रंग की छतरी पकड़ी हुई थी. उसे समय बारिश थी तो प्रियंका खुद को बारिश से बचाती नजर आईं. काले रंग की ड्रेस के साथ प्रियंका का छाता भी मैच कर रहा था. फोटोः इंस्टाग्राम
स्पेनिश मॉडल और एक्टर जॉन कोर्तजारेना के साथ भी प्रियंका चोपड़ा ने काफी वक्त बिताया.फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों पर फैंस ने भी खूब कमेंट किए हैं. एक फैन ने तो लिखा है कि प्रियंका चोपड़ा तुम बहुत खूबसूरत हो लेकिन इरिना शायक ने अपने गॉर्जियस लुक से इस इवेंट में चार चांद लगा दिए हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
एक ने तो प्रियंका चोपड़ा के बारे में लिखा है कि प्रियंका हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज की तरह दिखती हैं. मैं अक्सर दोनों को लेकर कन्फ्यूज हो जाता हूं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, जॉन कोर्तजारेना ने प्रियंका चोपड़ा की निक जोनास से सगाई के बाद उन्हें बधाई देते हुए लिखा था कि मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं. शुभकामनाएं. फोटोः इंस्टाग्राम
इसी दौरान उनकी साथ में मस्ती करते, जीभ निकाल पोज देते तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका इस इवेंट में ना सिर्फ हॉट अंदाज में पोज देती दिखीं बल्कि काफी मस्ती करते भी दिखाई दीं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक्स गर्लफ्रेंड और रशियन मॉडल इरिना शायक के साथ प्रियंका ने काफी वक्त बिताया. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में प्रियंका फैशन मीडिया अवॉर्ड में नजर आईं. इस फंक्शन में अपने लुक से प्रियंका ने सबका दिल जीत लिया. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा अब एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन गई हैं. अक्सर वे इंटरनेशनल इवेंट्स में नजर आती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम