Viral: प्रियंका की लेटेस्ट फिल्म Isn't It Romantic की तस्वीरें Insta पर वायरल!
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शूट के दौरान ऐडम ने प्रियंका को किस तरह से जकड़ रखा है. इसे लेकर जानकारी मिल रही है कि इस सीन में प्रियंका खुद को नुकसान पहुंचाने जा रही थीं लेकिन ऐडम ने उन्हें बचा लिया.
उनकी टीवी सीरीज़ क्वॉन्टिको के दो सीज़न्स पूरे हो चुके हैं.
बताते चलें कि ये तस्वीरें इस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैं.
देखें उनकी चंद और ताज़ा तस्वीरें-
बताते चलें कि प्रियंका ने इसके पहले भी अमेरिकन टीवी और सिल्वर स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ी है.
गोल्डन ग्लोब्स से लेकर तमाम अवॉर्ड और फैशन शोज़ में भी प्रियंका के जलवों की खूब चर्चा रही है.
इस दौरान प्रियंका ने वी नेक वाली एक ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वे बेहद बोल्ड लग रही थीं.
वहीं उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच, बॉक्स ऑफिस पर तो बुरी तरह पिटी लेकिन सबने उनके किरदार को सराहा.
तस्वीरों में उनके साथ नज़र आ रहे अदाकार का नाम ऐडम डिवाइन है.
शूटिंग की ये तस्वीरें न्यूयॉर्क में ली गईं.
ये तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा की आने वाली इंग्लिश फिल्म के शूट की है.
फिल्म का नाम Isn't It Romantic है.