गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो में प्रियंका ने गोल्डेन ड्रेस में बिखेरा जलवा
समंदर और बीच से जुड़ी ये फिल्म मई के महीने में रिलीज़ होगी.
फिल्म में दिग्गज WWE रेस्लर रॉक भी हैं. रॉक ने अपना रुख WWE से हॉलीवुड की तरफ मोड़ लिया और इसमे वे काफी सफल रहे हैं.
उनके अलावा उनके साथ या आसपास करियर शुरू करने वालों में दीपिका भी बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वालों में शुमार हैं.
आपको पता ही होगा कि इस साल प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच आने वाली हैं.
बताते चलें कि प्रियंका उन चंद बॉलीवुड हस्तियों में शुमार हैं जिन्होंने हॉलीवुड तक का सफर तय किया है.
अमेरिकी टीवी सीरीज़ ‘क्वान्टिको’ की 34 साल की भारतीय अभिनेत्री ज्यादातर मौकों पर अपने बाल बंधे हुए ही रखती हैं लेकिन इस मौके पर वह खुले बालों में आईं.
प्रियंका की गहरे ब्राउन रंग की लिपिस्टिक हमेशा की तरह ध्यान आकषिर्त करने वाली रही.
प्रियंका का यह खूबसूरत सुनहरा गाउन राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया था जिस पर हाथ से कशीदाकारी की गई थी.
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में पहली बार हिस्सा ले रहीं प्रियंका चोपड़ा इस मौके पर बेहद आकषर्क, सुनहरे रंग के गाउन में नजर आईं.