2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई हस्तियों में प्रियंका चोपड़ा और अनीता डोंगरे शामिल
इस सूची में हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर गार्नर पहले जबकि जेनिफर लॉरेंस दूसरे स्थान पर हैं.
सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की सूची में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले जबकि उनसे चुनाव हारने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन दूसरे स्थान पर हैं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई हस्तियों में शामिल हैं. गूगल ने इसकी एक ऑफिशियल लिस्ट जारी की है.
वहीं ब्रिटेन के राजकुमार हैरी के साथ प्रेम संबंधों के कारण खबरों में आयीं हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन मर्कले गूगल पर सबसे ज्यादा तलाशी जाने वाली अभिनेत्री हैं.(All Picture Credit- Instagram)
एंजलीना जोली से तलाक को लेकर अब भी सुखिर्यों में बने अभिनेता ब्रैड पिट गूगल पर सबसे ज्यादा तलाशे जाने वाले अभिनेता हैं.
इस लिस्ट में भारतीय मूल की अमेरिकी डिजाइनर रैचल रॉय पहले स्थान पर हैं.
अनीता तब दुनिया भर में चर्चाओं में आ गयीं जब इस साल भारत यात्रा के दौरान ब्रिटिश शाही घराने की मेंबर केट मिडिलटन ने उनका डिजाइन किया एक ड्रेस पहना था.
इसी तरह गूगल पर सबसे ज्यादा तलाशी जाने वाली फैशन जगत की हस्तियों में अनिता भी सातवें नबंर पर हैं.
इंटरटेनमेंट वीकली की खबर के अनुसार जल्द ही 'बेवाच' फिल्म से हॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं प्रियंका ऑस्कर रेड कार्पेट ड्रेस कैटेगेरी में सातवें नंबर पर हैं. मतलब लोगों ने ऑस्कर समारोह में हिस्सा लेने के दौरान रेड कार्पेट पर चहलकदमी करने वाली जिन हस्तियों को गूगल पर ढूंढ़ा उनमें प्रियंका सातवें नबंर पर आती हैं.