नई तस्वीरें शेयर कर फैंस को फिर घायल कर रही हैं प्रिया प्रकाश
बालों में फूल लगाई प्रिया इस फोटो में किसी ऐंजल से कम नहीं लग रही हैं. फोटो- इंस्टाग्राम
यैलो ड्रेस में प्रिया ने अपने हीरो के साथ दिलकश पोज दिए हैं. फोटो- इंस्टाग्राम
दोनों मलयालम फिल्म 'Oru Adaar Love' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. फोटो- इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर साउथ की हीरोइन प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार वो अपनी आने वाली फिल्म के हीरो के साथ फोटो शेयर करके तारीफें बटोर रही हैं. फोटो- इंस्टाग्राम
पीले रंग की मैक्सी ड्रेस में स्वीमिंग पूल के पास खड़ी प्रिया इस फोटो में बेहद ही प्यारी लग रही हैं. फोटो- इंस्टाग्राम
कुछ भी हो पर प्रिया प्रकाश वरियर को पता है कि अपने फैंस को कैसे खुश रखना है. फोटो- इंस्टाग्राम
प्रिया का ये पोज उसे एक बार फिर युवाओं की जुबान पर ले आई हैं. फोटो- इंस्टाग्राम
नजाकत को देखना चाहते हैं तो प्रिया प्रकाश की ये तस्वीर ही देख लीजिए आप. फोटो- इंस्टाग्राम
हरे रंग की इस गाउन में प्रिया को देखकर अपना दिल मत खो बैठिएगा आप. फोटो- इंस्टाग्राम
'Manikya Malaraya Poovi' गाने के एक सीन में आंख मारकर रातों- रात करोड़ों दिलों पर छा जाने वाली प्रिया प्रकाश एक बार फिर अपनी अदाओं से युवाओं को घायल कर रही हैं. फोटो- इंस्टाग्राम