प्रिंस हैरी और ससेक्स की डचेस ने साथ में ज्वॉइन किया इंस्टग्राम, कुछ ही घंटो में बन गए लाखों फॉलोअर्स, जानें पूरी कहानी
बताते चलें, द ड्यूक और ससेक्स की डचेस के इंस्टाग्राम एकाउंट sussexroyal पर अभी एक सप्ताह में 4.4 मिलियन फॉलोअर्स आ चुके हैं. फोटोः गेटी इमेज
आपको बता दें, मेगन गर्भवती हैं और अप्रैल या मई के फर्स्ट वीक में कभी भी वे बच्चे को जन्म दे सकती हैं. फोटोः गेटी इमेज
ऐसा माना जा रहा है कि ये कपल अब अपने होने वाले बच्चे की एनाउंसमेंट इसी इंस्टाग्राम एकाउंट पर करेगा. फोटोः गेटी इमेज
मेगन मार्कल ने रॉयल वेडिंग से पहले पिछले साल जनवरी में अपना एकांउट डिलीट कर दिया था. फोटोः गेटी इमेज
गिनीज बुक को वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है. ये रिकॉर्ड मील का पत्थर साबित होगा.
एकाउंट ज्वॉइन करने के बाद 6 घंटे से भी कम समय में 10 लाख लोग इन्हें फॉलो कर चुके थे.
इन्होंने सिर्फ तीन पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाली. उसी दौरान इनके 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए.
इन दोनों ने ये ज्वॉइंट एकाउंट 2 अप्रैल को खोला था.
हैरानी की बात ये है कि इनके इंस्टाग्राम पर कुछ ही घंटों में मिलियंस फॉलोअर्स हो गए.
दरअसल, इन दोनों ने साथ में sussexroyal नाम से ज्वॉइंट इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया है.
ससेक्स की डचेस मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी ने इंस्टाग्राम के अब तक सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम